तन ,मन, और धन से होगी सभी जरूरतमंदों की मदद : साध्वी डॉ अनीता मिश्रा
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
विश्व ब्राह्मण महासभा एवं हेल्थ फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनीता मिश्रा प्रयागराज प्रवास के उपरांत कानपुर नगर पहुंची जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।विश्व ब्राह्मण महासभा में प्रदेश अध्यक्ष के लिए समर्पित काजल किरन ने डा अनीता मिश्रा का स्वागत किया! प्रदेश अध्यक्ष एवं पूरी टीम के साथ मिलकर कुछ ही समय बाद कार्यालय जो कि कानपुर में बनकर तैयार हो गया है का शुभारंभ करेंगी एवं जन समस्याओं हेतु जनता दरबार लगाने के बारे में भी विचार करेंगी। कार्यक्रम में विशाल सैनी को मीडिया प्रभारी,पंकज अवस्थी को महामंत्री स्वप्निल तिवारी को मंत्री का प्रभार अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र के साथ दिया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनीता मिश्रा काजल किरन गोपाल चंद्र द्वेदी रचना द्विवेदी, धर्मेंद्र शुक्ला,गौरव मिश्रा,मधु मिश्रा उत्कर्ष आकाश सोनी विशाल सैनी, प्रवीण सिंह पंकज अवस्थी,स्वप्निल तिवारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।