Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:57 AM

हाजी इस्लाम कुरैशी की याद में जलसे का हुआ आयोजन।

नबी पाक सभी लोगो के रहमत है - मौलाना अबरार वारसी

ब्यूरो चीफ़ हाफिज़ नियामत 

मछलीशहर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश।

नगर के पुरानी बाजार वार्ड स्थित मोहल्ला चिकाना में मरहूम हाजी इस्लाम कुरैशी की याद में जलसा इजलास (तकरीर) का आयोजन ऐडवोकेट अब्दुल रहमान द्वारा किया गया ।उक्त नूरानी महफिल इजलास की शुरुवात कारी युनुस ने तिलावत कुरान से किया।जिसमें स्थानीय शायरों के साथ अतिरिक्त बड़ी संख्या में बाहरी शायरों ने हिस्सा लेकर रसूलल्लाह की शान में एक से एक बढि़या अशार पढ़कर मौजूद लोगों का दिल ही नहीं जीत लिया बल्कि उन्हें झूमने पर मजबूर कर दिया।इसी क्रम में मौलाना अबरार वारसी किबला ने तकरीर करते हुए बताया कि पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत, गुणों पर विस्तार से तकरीर की तथा कुरान पाक की व्याख्या करते हुए जलसे में आये हुए हजारों लोगों को संबोधित किया ।अली अकबर , कारी फैसल,ने नबी की शान में नातेनबी पढ़कर महफिल में चार चांद लगाया ।

उक्त कार्यक्रम का संचालन हाफिज अशरफ ने किया ।इस मौके पर महमूद आलम चेयरमैन प्रतिनिधि,अली अकबर वारसी,मीरा शाह सैयद, हाफ़िज़ फैसल ,अब्दुस्सलाम कुरैशी,बबलू कुरैशी , नाटे भाई,रमजान कुरैशी,वकील कुरैशी, रईस हाश्मी,आदि लोग उपस्थित रहे ।

Karunakar Ram Tripathi
57

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap