Tranding
Sun, 20 Apr 2025 02:57 AM

बेतिया नगर निगम ने एक मकान मालिक को 22 लाख रुपया के टैक्स बाकी के रूप में जमा करने का दिया निर्देश।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

बेतिया नगर निगम के सुप्रिया सिनेमा रोड स्थित,इंद्रपुरी कॉलोनी,एन एच 727 वार्ड नंबर 6 के रहमान टाइल्स के मालिक,रजिया रहमान को नगरआयुक्त,शंभू कुमार ने नोटिस जारी किया है,इसमें बताया गया है कि रहमान टाइल्स भवन का स्वकर का प्रपत्र भरकर वित्तीय वर्ष 2023- 24 का 51हजार167 का वार्षिक भुगतान किया गया जबकि पुनःमूल्यांकन के दौरान वार्षिक संपत्ति कर,88 हजार 768 निर्धारित किया गया। जारी नोटिस में लिखा गया है कि बिहार नगर पालिकाअधिनियम 2007 एवं बिहार नगर पालिका 2014 के पृष्ठ संख्या 767 के कांड का 11 में स्वकर निर्धारण के पाठ 2 में वर्णित है कि किसी भी संपत्ति का मालिक या करदाता संपत्ति कर के निर्धारण के दौरान वास्तविक कर का जानबूझकर छिपाली या संपत्ति कर का निर्धारण कम कर दिए तो वैसे व्यक्ति को वास्तव में भुगतीय कर की भुगतान की अंतर राशि दंड सहित देना होगा। जारी नोटिस में वर्ष 2013-14 से 22- 23 तक बकाया राशि,

10 लाख 96 हजार 892 रुपया व चालू समय का बकाया 75 हजार 202 तथा

10 लाख 43 हजार 967 जुर्माना समेत कुल 22 लाख 16 हजार 061रुपया का भुगतान 15 दिनों के अंदर जमा करने को कहा गया है साथी चेतानी विधि गई है के कर जमा नहीं करने की स्थिति में चल अचल संपत्ति का कुर्की जपती की जाएगी,साथ ही बैंकअकाउंट को फ्रीज कर दिया जाएगा।

Karunakar Ram Tripathi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap