मनरेगा एवं जल जीवन हरियाली की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई।
ब्यूरो चीफ़ अंजुम शहाब की रिपोर्ट। मुजफ्फरपुर, बिहार।
जिसमें उप विकास आयुक्त सभी अंचलाधिकारी एवं मनरेगा पदाधिकारी उपस्थित हुए। डब्लूपीयू के निर्माण को लेकर लंबित मामले की समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने कहा कि संबंधित अंचलाधिकारी को अविलंब एनओसी प्राप्त कर निर्माण कार्य शुरू करवाये। 25×25 फीट आकार के वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट बनाया जाना है। आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए भवन निर्माण में भी अंचलाधिकारी को लंबित एनओसी जल्द देने का निदेश दिया गया। रोजगार सृजन, आधार सीडिंग स्थल निरीक्षण, पौधा रोपण आदि के कार्यो की भी समीक्षा हुई। बोचहां कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा द्वारा कमतर कार्य निष्पादन किये जाने पर स्पष्टीकरण समीक्षा की गयी।