Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:09 AM

सिप्लान ऐप के माध्यम से भटकी महिला को चौक पुलिस ने उसके परिजनों को सौंपा

चौक बाजार,महराजगंज,उत्तर प्रदेश

चौक पुलिस ने संतकबीरनगर जनपद के महुली थानाक्षेत्र के परमेशरपुर गांव से भटकते हुए गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर चौक बाजार में मिली युवती को सोशल मीडिया एवं विभाग के सिप्लान ऐप के सहयोग से ढूंढकर उसके स्वजनों को सौंप दिया।

हल्का दारोगा चंद्र प्रकाश झां ने बताया कि शनिवार की रात में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवती मंदिर परिसर में आकर बहुत देर से बैठी हुई है।झां ने बताया कि जब उससे पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम पूनम बताया ।जिसकी सूचना सोशल मीडिया व सिप्लान पर डाल दी गयी, जिसके मदद से युवती के भाई जितेंद्र व पिता भुवर निवासी भीउसा,थाना हरपुर बोदहट, जनपद गोरखपुर को जानकारी मिली।थानाध्यक्ष चौक राम चरन सरोज ने बताया कि काउंसलिंग के बाद युवती को रविवार को दोपहर तीन बजे उसके भाई जितेंद्र व पिता भुवर निवासी गोरखपुर जनपद को सौंप दिया गया ।

Karunakar Ram Tripathi
14

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap