7 वर्षीय बच्ची के साथ किया रेप,रेपिस्ट पकड़ाया,गया जेल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
एक 7 वर्षीय विक्षित बच्ची को एक युवक ने मिठाई खिलाकर अपने घर में ले जाकर,उसके साथ बलात्कार किया। ग्रामीणों को जब पता चलने पर आरोपी व्यक्ति को पड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि आरोपी शराबी है, जिसने शराब के नशा में आकर एक 7 वर्षीय विक्षिप्त बच्ची को मिठाई खिलाकर अपने घर में ले जाकर,दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,साथ ही उस 7 वर्षीय विक्षिप्त बच्ची को मेडिकल कराने हेतुअपने साथ ले गई, जहांअस्पताल में उसका मेडिकल चेकअप कराया।
घटना के संबंध में संबंधित थाना अध्यक्ष,धीरज कुमार ने संवाददाता को बताया कि 45 वर्षीय आरोपीय मोख्लाल गिरी को जेल भेज दिया गया है। जांच के दौरान नाबालिग का कपड़ा आरोपी के घर के कमरे से जप्त किया गया है। परिजनों ने बताया कि घटना के दिन लड़की की मां अपनी मायके गई हुई थी,फोन पर उसको पता चला कि उसकी लड़की घर से गायब है,पता करने पर यह बात सामने आई कि मोखलाल गिरी ने इस 7 वर्षीय विक्षिप्त बच्ची को मिठाई खिलाकरअपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया है।