Tranding
Mon, 07 Jul 2025 05:07 PM
शिक्षा / Feb 13, 2024

विद्यार्थी उच्च शिक्षा पर करें फोकस - डॉ.ओ.पी. टांक

 -शाला का वार्षिकोत्सव आयोजित, छात्र-छात्राओं को दी विदाई।

वसीम अकरम

जयपुर, राजस्थान।

ज्योति नगर के कठपुतली नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। वहीं शाला के वार्षिकोत्सव के दौरान समारोह में उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर शिक्षा विभाग के सीबीईओ ओम प्रकाश गौड, सीआरसी श्रीमती हिम्मत कौर, कठपुतली नगर विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश टांक, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती अजुला जैन एवं समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं सहित एसएमसी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। जिन्होंने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दी।

  इस दौरान समिति अध्यक्ष डॉ. ओपी टांक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे उच्च शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दें। इसी के साथ आगे चलकर तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करें।

अतिथियों ने इस दौरान विद्यार्थियों को मिल रहे भोजन एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही समस्त छात्र-छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। वहीं आगंतुक अतिथियों को श्रीमती अंजुला जैन एवं समस्त स्टाफ की ओर से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए। इसी के साथ अंजुला जैन ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
77

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap