एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह से तंग आकर फंदे से लटककर की आत्महत्या।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह से तंग आकर घर में ही फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में, संवाददाता को पता चला है कि शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत,पुरैनिया वार्ड नंबर 8 की बताई गई है।घटना की सूचना पर पहुंचकर पुलिस शव को अपने में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। थानाअध्यक्ष,अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि महिला की पहचान पुरैनिया वार्ड नंबर 8 निवासी, गुड्डू पासवान उर्फ घटक की पत्नी,रितु देवी,उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई है,उन्होंनेआगे बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पारिवारजन घर छोड़कर फरार हैं। मामले की जांच की जा रही है। मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंच कर जांच किया।
स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया कि मृत् महिला के पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी का काम करता है। मृतक के तीन बच्चे हैं,घटना के संबंध में आगे बताया जाता है कि महिला एक सप्ताह से घर से बिना बताए चली गई थी।वह नरकटियागंज में हरदिया में रह रही थी।जब मृतिका ससुराल पुरैनिया लौटी तो बच्चों के घर से बाहर जाने को कहा, फिर फंदे से लटक गई इधर सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष,सरपंच राकेश मिश्रा ने संवाददाता को बताया कि मृतक के पति कर्नाटक में मजदूरी करते हैं,घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दे दी गई ।