Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:34 AM

आरोपी सांसद को जेल भेजो, महिला पहलवानों को न्याय दो, और आरोपी सांसद की सदस्यता खत्म करो के नारे के साथ प्रदर्शन किया।

अमित कुमार त्रिवेदी 

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

केंद्रीय श्रम महासंघों के अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस पर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मंच कानपुर के मजदूर नेताओं ने गोल चौराहा स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा के निकट प्लेकार्ड लेकर आरोपी सांसद को जेल भेजो, महिला पहलवानों को न्याय दो, और आरोपी सांसद की सदस्यता खत्म करो के नारे के साथ प्रदर्शन किया।

    अपर श्रमायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन के द्वारा कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा नारी शक्ति के प्रोत्साहन के लिए अनेक योजनायें चलाई जा रही हैं लेकिन उनकी सुरक्षा के प्रति सरकार की निष्क्रियता के चलते देश के जनता के सामने अनेक सवाल उत्पन्न हो गए हैं और सरकार के प्रति अविश्वास की भावना बढ़ने के अलावा उनमें अत्यधिक रोष बढ़ता जा रहा है। सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना पर धूल पड़ती जा रही है । इसी सन्दर्भ में कई जाने माने पहलवानों का भाजपा के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष के द्वारा खिलाडियों का यौन शोषण के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है । 

   कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष पर लगे गंभीर यौन शोषण के आरोप के मामले में सरकार की चुप्पी साधने पर सभी श्रम महासंघ देश के प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ आक्रोश प्रदर्शित कर रहें हैं। प्रदर्शन के तहत कुश्ती पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग करते हैं। इसके अलावा, जंतर-मंतर स्थल से आंदोलनकारी महिला पहलवानों को केंद्र के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा हटाये जाने पर केंद्र की सरकार की कड़ी निन्दा करते हैं।

   अपने अद्भुत खेल कौशल से दुनिया में देश का परचम लहराने वाली महिला पहलवानों ‘न्याय के लिए’ दर-दर की ठोकरें तो खा ही रही हैं साथ उन पर पुलिस का दमनचक्र शुरु हो गया है, जो कि चिंताजनक है। लेकिन “बेटी बचाओ” का नारा लगाने वाली भाजपा सरकार यौन शोषण के आरोपी सांसद को दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बचाने में लगी हुई है। इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है। अपने दोषी भाजपा सांसद को गिरफ्तार नहीं किए जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार की सुनियोजित चुप्पी से देश में अराजकता का माहौल तैयार हो रहा है।

प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से सर्वश्री असित कुमार सिंह संयोजक, राणा प्रताप सिंह, राजेश शुक्ला, कुलदीप सक्सेना,राजीव खरे, आर डी गौतम,एस ए एम ज़ैदी, रामप्रकाश राय, गौरव दीक्षित,उमेश शुक्ला, वालेंद्र कटियार, विजय कुमार शुक्ला, ओमप्रकाश, एस के शर्मा, रफीक, मो नाजिर, कॉमरेड विद्या रजवार, अशोक तिवारी, आर पी श्रीवास्तव, ओ पी रावत, सीमा कटियार, नीलम तिवारी,आदि शामिल हुए।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap