Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:54 AM
राजनीति / Aug 25, 2024

सामाजिक परिवर्तन के महान योद्धा बीपी मंडल का 106 वे जन्म दिवस पर सपा पीड़ीए सेमिनार।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

सामाजिक परिवर्तन के महान योद्धा बीपी मंडल जी का 106वे जन्मदिवस पर सपा पीडीए सेमिनार सपा कार्यालय नवीन मार्केट में दिन में 12:00 बजे सपा अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरंभ हुआ।सेमिनार का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया।महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक परिवर्तन के महान योद्धा आदरणीय बीपी मंडल जी का जन्म 25 अगस्त 1918 को बनारस में हुआ था मंडल राजघराने के होते हुए भी सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई लड़कर दलितों पिछड़ों तथा समाज में उपेक्षित लोगों की पहचान करके उनके अधिकारों के प्रति सजगता के साथ आगे बढ़ाकर सत्ता में बैठे लोगों का ध्यान खींचते रहे और समाज में सबसे अपमानित व्यक्ति को आगे बढ़ाकर हक दिलाते रहे।सेमीनार मे प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, नंदलाल जयसवाल,सत्यनारायण गहरवार,आंनद शुक्ला,साहेबे आलम सोनू,शबाब अबरार, अरमान खान, के के मिश्रा,इशरत इराकी,हरभजन यादव, शरद पांडेय,सलमान शेख मसूरी अकील अहमद, सलमान शेख,नसीम भाई,रामू वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
57

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap