लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती पर पाल समाज ने निकाली विशाल वाहन यात्रा।
अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
पनकी के सरायमीता वार्ड 53 के पूर्व भाजपा पार्षद विनोद पाल की अगुवाई में भाटिया होटल अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा तक विशाल वाहन यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में पाल समाज के लोग मौजूद रहे ।
*कानपुर* पाल समाज द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जन्म जयंती महोत्सव पर विशाल यात्रा का आयोजन हुआ सुबह 9:00 बजे गंगागंज मे पूर्व पार्षद के कार्यालय में इकट्ठा होकर सभी लोग अपने अपने वाहनों से यात्रा में शामिल हुए यात्रा गंगागंज से होते हुए टेलीफोन कॉलोनी,एफ ब्लॉक, पनकी कला होते हुए भाटिया होटल में अहिल्याबाई होल्कर प्रतिमा के पास समाप्त हुई यहां पर स्थित प्रतिमा में सभी ने माल्यार्पण किया ।
वहीं पूर्व पार्षद विनोद पाल ने कहा अहिल्याबाई होल्कर ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भारत भर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों मे मंदिर बनवाए घाट और कुओं का निर्माण कराया मार्ग बनवाएं भूखों के लिए अन्नसत्र खोलें प्यासों के लिए प्याऊ लगवाए शास्त्रों की जानकारियों के लिए मंदिर में विद्वानों के नियुक्ति की वही कार्यक्रम समाप्ति के बाद समाज की तरफ से शरबत वितरण का आयोजन भी किया गया ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेश पाल, डीएन पाल, सतीश पाल सोनी पाल, अशोक पाल, विमल पाल संतोष पाल, शंकर पाल,अनिल पाल, सतेंद्र पाल, कल्लू प्रधान अटल पाल, प्रतिभा पाल आदि लोग मौजूद रहे।