रिक्शा चालक को एक थप्पड़ मारना पुलिस को महंगा पड़ा, पुलिस जीप पर चढ़ किया हंगामा,यातायात बाधित।
शहाबुद्दीनअहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक पर एक रिक्शा चालक को पुलिस वाले ने किसी बात पर एक थप्पड़ मार दिया,रिक्शा चालक गुस्से में पुलिस जीप के ऊपर चढ़कर हंगामा खड़ा कर दिया,रिक्शा चालक के हंगामा खड़ा करने से पूरा नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ का यातायात व्यवस्था ठप पड़ गया। वाहनों की लंबी कतार लग गई,सभी वाहन चालक हल्ला करने लगे। पुलिस वाले डंडा दिखाकर उस रिक्शा चालक को जीप के ऊपर से उतारने का प्रयास किया,मगर रिक्शा चालक उतरने का नाम नहीं ले रहा था, किसी तरह एक पुलिस वाला उस रिक्शा चालक को जबरदस्ती उतारा,उसको नगर थाना ले गया,जहां पूछताछ जारी है। पुलिस वाले ने वीडियो बनाने वाले पत्रकार का मोबाइल छीन लिया,थाना पर मोबाइल मांगने गए सरकार को मुंशी ने थप्पड़ मार दिया,जिस पर थाना में पत्रकारों ने काफी बवाल मचाया। पुलिस को इतनी हिम्मत कैसे हुई कि समाचार का वीडियो बनाने के क्रम में संवाददाता का मोबाइल छीन लिया।