Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:56 AM

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने बाल वाटिकाओं के संचालन, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, गम्भीर कुपोषित (SAM) एवं मध्यम कुपोषित (MAM) बच्चों की पहचान, उपचार तथा पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की प्रगति की समीक्षा की।

मुख्य विकास अधिकारी ने संभव अभियान में अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी सीडीपीओ सैम बच्चों के स्वास्थ्य के संदर्भ में नियमित फॉलोअप करें। उन्होंने 30 सितम्बर तक सभी को उक्त बिंदुओं पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए तब तक समस्त सीडीपीओ का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने संभव अभियान और पोषण अभियान की प्रगति के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का पीएलआई (परफॉर्मेंस लिंक्ड इनसेंटिव) जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि जिनकी प्रगति असंतोषजनक है उनका पीएलआई लक्ष्य की प्राप्ति तक जारी न करें। मुख्य विकास अधिकारी ने युग्मन के उपरांत रिक्त सभी विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्रों को शुरू करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने नवाचार के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में उच्च पोषण युक्त चिक्की वितरण की रिपोर्ट न होने पर नाराजगी जताई और उक्त योजना के प्रगति का विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा। उन्होंने समीक्षा में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर एफएलएस विजय कुमार प्रजापति का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के वजन, लंबाई एवं पोषण स्थिति के अद्यतन आंकड़े समय से अपलोड करने के निर्देश दिए।

उन्होंने गर्भवती एवं धात्री माताओं को समय से पूरक पोषण आहार और एएनसी जांच उपलब्ध कराने पर जोर दिया। ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस नियमित रूप से आयोजित करने और समुदाय को जागरूक करने के लिए विशेष जनजागरूकता गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए।

अंत में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य प्राप्त करने का आदेश दिया और कहा कि कुपोषण उन्मूलन शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, डीपीओ दुर्गेश कुमार, बीएसए सुश्री ऋद्धि पांडेय, समस्त सीडीपीओ सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap