Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:42 AM
अपराध / Dec 05, 2025

चिकित्साकर्मी से मारपीट में जातिसूचक गाली देने में प्राथमिकी हुई दर्ज।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के मुहर्रम चौक पर स्थित एक डॉक्टर के क्लीनिक में उसके कर्मी के साथ मारपीट,गाली गलौज,जाति सूचक गाली देने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि मोहर्रम चौक पर स्थितअस्पताल के चिकित्सक,सोमैया साद मरीजों को देखने में व्यस्त थे,तभी उनके कर्मी,सुजीत कुमार पासवान को महावत टोली निवासी,सदरुल इस्लाम उर्फ शिबु ने फोन कर चिकित्सा से बात कराने को कहा,सुजीत ने उत्तर दिया कि डॉक्टर साहब अभी मरीज को देख रही है,तो शिबू ने गाली गलौज करते हुए यह धमकी दी,तुम्हारा मन बढ़ गया है, अभीआकर बताते हैं,इसके बादअपने साथी बदरुल इस्लाम उर्फ गब्बू,फखरुल इस्लाम उर्फ सोनू समेत पांचअज्ञात लोग लोहे के रड,डंडा,चाकू,पिस्तौल लेकर चिकित्सक केअस्पताल पहुंच गए,वहां पर मौजूद कर्मी से मारपीट,गालीगलौज कर जातिसूचक गाली देने लगे, साथ ही ₹25 हजार रुपया भी लूट लिया,इतना ही नहीं,साथ ही डॉक्टर को भी बेल्ट निकाल कर मारपीट करने लगे।अस्पताल में मौजूद सेवानिवृत पुलिसकर्मी एवं अन्य लोगों ने मिलकर इस घटना में हस्तक्षेप करके घटना को शांत करने मेंअपनी भूमिका निभाई। सदर एसडीपीओ,विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि

कर्मी,सुजीत कुमार पासवान केआवेदन परअनुसूचित जाति/जनजाति थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, साथ ही इस घटना की जांच पड़ता शुरू कर दी गई है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
8

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap