Tranding
Sun, 06 Jul 2025 10:49 PM

दिवाली,छठ के बाद नगर निगम बेतिया के सड़कों पर कूड़े कचरे का लगा अंबार- सुरैया सहाब

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

दीपावली,छठ पर्व के त्यौहार के बाद बेतिया नगर निगम के सभी सड़कों पर कूड़े कचरो काअंबार लगा हुआ है,जिससे आवागमन में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।सफाई कर्मियों का पर्व त्यौहार के अवसर पर छुट्टी पर चले जाने के कारण ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है।

शहर में लगाए गए नगर निगम के द्वारा कूड़ेदोनों में कूड़ा भरकर गिर रहा है।कुडा कचरा का ढेर देखना हो तो शहर के मुख्य सड़क,चौराहा में,लाल बाजार,मीना बाजार,अवंतिका चौक,हॉस्पिटल रोड,क्रिश्चियन क्वार्टर,सोआ बाबू चौक, नाज़नीन चौक,द्वारादेवी चौक स्टेशन चौक,कचहरी चौक,बस स्टैंड चौक इत्यादि सड़कों पर देखा जा सकता है।

इन जगहों पर दुकान रहने के कारण,दुकानदारअपनेअपने दुकानों के कूड़ा कचरा, प्लास्टिक,कूट का डब्बा, कागज,गंदगी सड़कों पर ही फेंक कर कूड़ा कचरा लगा दे रहे हैं।सरकार के द्वारा घोषित नियमों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हो रहा है।सरकार ने प्लास्टिक के उपयोग करने पर पाबंदी लगा दी है,मगर फिर भी इन कूड़े कचरो के ढेर में अधिकतर प्लास्टिक ही नजर आ रहे हैं।जदयू नेत्री,सुरैया सहाब सह मानवाधिकार कार्यकर्ता ने बेतिया नगर निगम के महापौर,गरिमा देवी सिकारिया से मांग की है कि अभिलंब ही पूरे नगर निगम क्षेत्र को कूड़ा कचरा से मुक्त कराया जाए ताकि मोहल्ला वासियों तथा नगर वासियों को हानिकारक बीमारियों से निजात मिल सके,साथ ही आवागमन में सुविधा हो सके।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
42

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap