बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर (त्रिमुहानी) का 45वां वार्षिकोत्सव।
रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बिल्थरा रोड, बलिया।
स्थानीय नगर के शास्त्री नगर त्रिमुहानी स्थित मनोकामना सिद्ध श्री हनुमान मंदिर का 45 वां वार्षिकोत्सव समारोह " पवनसुत सेवा समिति " के तत्वाधान में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 मई बुधवार सुबह 9 बजे से मंदिर के नव नियुक्त पुजारी अजय कुमार पाण्डेय (बभनौली) एवं अवधेश तिवारी (सोनबरसा) द्वारा विधिवत पूजा पाठ, आरती आदि के साथ संगीतमय अखंड श्री हनुमान चालीसा का पाठ शुभारंभ किया गया, 24 घंटे अखण्ड पाठ के बाद आज गुरुवार (16 मई) को सुबह 9 बजे समापन रविंदर सिंह मानस गायक के द्वारा भजन- सोहर कार्यक्रम से मंदिर भक्तिमय हो गया । "मेरी झोपड़ी के भाग आज जग जायेंगें राम आएंगें" रविंद्र सिंह द्वारा प्रस्तुत भजन सभी भक्तों का मन मोह लिया। यह भजन कार्यक्रम लगभग एक घंटा चला। पूर्णाहूति, हवन-पूजन,आरती,
विसर्जन के बाद मंदिर में पधारे भक्तो के बीच प्रसाद वितरण हुआ।
तत्पश्चात शाम 7 बजे से विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। विशाल भंडारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला, पुरुष, बच्चों ने हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने वाले भक्तो में (कमेटी के) पवनसुत सेवा समिति के पदाधिकारी,सदस्य एवं कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
भंडारा व प्रसाद वितरण में भाग लेने वाले भक्तों में पवन सेवा समिति के संरक्षक, गुलाबचंद मद्धेशिया ( मुनीब जी), विनोद कुमार वर्मा(अध्यक्ष), जय प्रकाश वरनवाल (उपाध्यक्ष), ब्रजभूषण मद्धेशिया (महामंत्री), योगेंद्र प्रसाद मास्टर (कोषाध्यक्ष), हेमंत शुक्ला बाबा (सह कोषाध्यक्ष), मोनू गुप्ता, विजय कुमार सूचना मंत्री, बलिराम गुप्ता (मंत्री), गणेश प्रसाद (व्यवस्थापक), राजेश कुमार गुप्ता ड्राफ्टमैन (डायरेक्टर ), दुर्गेश शर्मा, राजेश कुमार वर्मा, अनिरुद्ध गुप्ता, गणेश मद्धेशिया (सहमंत्री), मनोज कुमार वर्मा, सुनील कुमार जायसवाल, पियूष तिवारी, अभिषेक (सह व्यवस्थापक), रामउग्रह शर्मा, धनंजय शर्मा पत्रकार, रामजी जायसवाल, कतवारु मौर्या (मौर्या कंप्यूटर),जयराम गुप्ता,पारस नाथ यादव,बैजनाथ गुप्ता, (आय-व्यय निरीक्षक) सहित कमेटी के सभी सदस्यों ने तन,मन, धन से भाग लिया।