दहेज की खातिर नवविवाहिता को घर से निकाला, ससुराल वालों पर मुकदमा हुआ दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
दहेज दानव ने दहेज मे दस लाख रुपये नकद की मांग कर नव विवाहिता,राजनंदनी देवी को रेलवे में कार्यरत डीजॉइनिंग इंजीनियर,चंदन कुमार ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है।इस बावत पीड़िता की अर्जी पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बेतिया के आदेश पर मझौलिया थाना में दर्ज एफआईआर में विवाहिता के पति चंदन कुमार,ससुर प्रमोद कुमार,सास,सुजाता देवी,जेठ,राजन कुमार व उज्जवल कुमार,जेठानी, चांदनी देवी सभी साकिम श्रीपुर कवईया,थाना झरोखार जिला पूर्वी चंपारण को नामजद किया गया है।कांड के अनुसंधानकर्ता,एसआई, राजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि भादवि की धारा 420,406,341,323,504के तहत कांड संख्या492/23 अंकित करअनुसंधान जारी है।उन्होंने आगे बताया कि जल्द हीआरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।एफआईआर में उल्लेखनीय है कि हिन्दू रीति के मुताबिक 07 दिसंबर 2022 को मझौलिया के जवकटिया स्थित सुहानी शौर्या विवाह भवन में,राजनंदनीऔर चंदन की शादी धूमधाम से हुई, राजनंदनी रेलवे फ़ोर्स में महिला सिपाही के पद पर हाबड़ा जंक्शन पर पदस्थापित है,जबकि चंदन,कर्नाटका के हुबली स्थित रेलवे के वर्कशॉप में डीजाईनिंग इंजीनियर है।शादी में लड़की के पिता शिक्षक,विनोद कुमार,साकीम गोड़ासेमरा ने दस लाख रुपये नकद,14 लाख का आभूषण और 05 लाख का फर्नीचर भेंट किया।शादी के एक माह तक सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा।07 जनवरी 2023 को पति और उसके परिजनों ने 10 लाख रुपये की मांग करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष, अभय कुमार ने संवाददाता को बताया कि केस रजिस्टर्ड हो गया है।आरोपी गिरफ्तार होंगे।