बेतिया रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग में 32 बेटिकट यात्री पकाड़ाये
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय बेतिया रेलवे स्टेशन पर एसीएमटीसी समस्तीपुर के दिशा निर्देश पर मजिस्ट्रेट चेकिंग में,इसके प्रभारी, अब्दुल हन्नानअंसारी के नेतृत्व में ट्रेन संख्या12558,75 75236,15215,19038 12557 की जांच की गई, जिसमें 32बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया,इसमें 31 यात्रियों को अर्थदंड लेकर छोड़ दिया गया,जबकि एक यात्री को जेल भेज दिया गया। उन्होंने संवाददाता को बताया कि 32 यात्रियों में से 2 लाख 845 रुपया की राशि जुर्मानी के रूप में वसूल की गई। इस अवसर पर,उदय कुमार पांडे, विकास कुमार पांडे,मोहम्मद दाऊद,पंकज प्रभाकर,अर्जुन कुमार,चंदन कुमार उपस्थित थे।संवाददाता को पता चला है कि बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को बेतिया स्टेशन पर छोडा नहीं जाएगा। इसके लिए लगातार बेतिया स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग की जा रही है,इससे बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।