महिला ने थानाध्यक्ष से किया शिकायत।
चौक बाजार,महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
नगर पंचायत चौक निवासिनी पूजा ने चौक थानाध्यक्ष को लिखित प्रार्थना पत्र देकर नगर पंचायत के एक व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमीन कब्जा दिलवाने की मांग किया है ।
पीड़िता का आरोप है कि वह जनवरी 24 में दो डिसमिल जमीन नगर पंचायत निवासी आशिक अली से खरीदी थी, जिसे पुनः आरोपित ने नगर पंचायत के ही शारदा देवी के नाम से 25 मई 2024 को रजिस्ट्री बैनामा कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि 12 मई से ही वह चौक थाने का चक्कर काट रही है, लेकिन थाने पर तैनात एक दारोगा द्वारा धन उगाही के चक्कर में उसकी बात नहीं सुनी जा रही है, जबकि इस संबंध में थानाध्यक्ष चौक प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी ।