सनराईज़ एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने लठियासलार जुलूस का किया खैरमकदम और इस्तकबाल।
मोहम्मद इरफानुल्लाह खान
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
सनराईज़ एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (SEWA) ने लठियासलार जुलूस तुर्कमानपुर का किया खैरमकदम और इस्तकबाल।
तुर्कमानपुर लठियासलार का जुलूस गोरखपुर शहर में अपना एक अलग मुकाम रहता है। आठवीं मोहर्रम को रात में लगभग 3:00 बजे तुर्कमानपुर मोहल्ले का ऐतिहासिक लठियासलार का जुलूस हर साल की तरह इस साल भी बहुत ही शान व शौकत से निकाला गया। जुलूस में सबसे आगे बांस लेकर नौजवान लड़के नारा लगा रहे थे। उसके बाद डीजे, रसन चौकी, ऊंट, घोड़ा, बगघी, सद्दा, ताजिया आदि कतार में चल रहे थे जो लोगों के लिए प्रदर्शनी का केंद्र था। इस अवसर पर सनराईज़ एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (SEWA) ने जुलूस में आने वाले सभी अकीदत मंदों के लिए पानी, बिस्कुट और पेठा का इंतजाम किया गया था । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आकिब अंसारी ने कहा कि लठियासलार का जुलुस गोरखपुर शहर में तुर्कमानपुर मोहल्ले का ऐतिहासिक जुलूस है इस जुलूस को देखने के लिए पूरे गोरखपुर शहर के साथ-साथ दूरदराज से भी लोग शिरकत करते हैं। इस जुलूस में बांस का खेल लोगों को ज्यादा प्रोत्साहित करता है। मेरी संस्था की तरफ से जुलूस में आए हुए सभी अकीदत मंदों के लिए पानी और पेठे का इंतजाम किया गया था। इस अवसर पर मोहम्मद अतीक अंसारी, मोहम्मद आकिब अंसारी, सैयद सुहेल हाशमी, अनस खान, काशिफ सैयद, मोहम्मद अर्सलान, समीर सिद्दीकी, मेराज आलम आदि युवा पीढ़ी ने मिलकर लटिया सालार के जुलूस का खैर मकदम व इस्तक़बाल किया।