Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:03 AM

आज़ादी के लिए प्राणों की आहूति देने वालों को हम नहीं भूल सकते - गिरीश चंद्रा

ब्लूमिंग बड्स ने ख़ास अंदाज़ में मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस। 

अमरजीत साहनी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश में जगह जगह देश के शहीदों को नमन करते हुए तिरंगा पहरा कर उनकी क़ुर्बानियों को याद किया गया । नगर में भी सरकारी एवं गै़र सरकार की संगठनों और स्कूलों ने तिरंगा झंडा फहरा कर, अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।

नगर के सहजनवा स्थित ब्लूमिंग बड्स, सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतरंत्रता दिवस बड़े हर्ष ओ उल्हास के साथ मनाया गया। कार्यकारी निदेशक गिरीश चंद्रा तथा स्कूल की प्रधानाचार्या पूर्णिमा राय ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर तिरंगे को सलामी दी।

स्कूल के छात्र छात्राओं को को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक गिरीश चंद्रा ने कहा कि भारत आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 

यह दिन हमें याद दिलाता है कि भारत की आज़ादी के लिए किस तरह स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। एक लंबे अंतराल के बाद हमारा देश अंग्रेजों के चंगुल से आज़ाद हुआ।

स्कूल की प्रधानाचार्या पूर्णिमा राय ने आज़ादी के इस महापर्व पर अपने बधाई संदेश में कहा कि हमें अपने उन क्रांतिकारी बलिदानियों की कुर्बानियों कभी नहीं भूलना चाहिए कि किस उन्होंने मातृभूमि को ग़ुलामी की ज़ंजीरों से आज़ाद कराने के लिए , हंसते हंसते अपने सरों की बाज़ी लगा दी। आज हम स्वतंत्र भारत और खुले वातावरण में सांस ले रहे हैं। सच तो ये है कि आज़ादी की इस फिज़ा में हमारे देश के शहीदों का लहू शामिल है,जो पल पल उनकी याद दिलाता है।

ध्वजारोहण के बाद स्कूल के अध्यापक बृज मोहन एवं अन्य अधयपिकाओं की देखरेख में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। 

स्कूल के छात्रों द्वारा संगीत , एकल गायन , एकल नृत्य , सामुहिक नृत्य प्रदर्शन एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । राष्ट्र के नाम समर्पित भाषण में छात्रों स्वतंत्रता आंदोलन की गौरवशाली इतिहास को साझा किया ।

देश की सुरक्षा में भारत की सीमाओं पे डटे रहने जवानों को सपर्पित कार्यक्रम में विवक शील,शालिन शर्मा,शिवांश,मानवेन्द्र,अंश राजपूत,आयुष सिंह,अभिषेक सिंह,गौरव,अमन यादव, आर्यनिषद, राज कुमार,विभव कुमार,अमरनाथ,सत्यम कुमार,आदित्य शर्मा,कृष्ण,मृत्युंजय,अंश सिंह,आनंदिता,उर्वशी,गुंजन और सेजल आदि ने अपने सुंदर प्रदर्शन से लोगों का दिल मोह लिया और तलियों पे मजबूर किया ।

इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक अजीत शर्मा, हिमांशु श्रीवास्तव,मोहताशिम अली, सुरभि, सौम्या पाठक, शलिनी श्रीवास्तव, अनुज कुमार,प्रभात त्रिपाठी, रितिका राजपुत,बुशरा बख़्तियार आदि एवं स्कूल के कर्मचारी गण समेत स्कूल के क्षात्र छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap