बेतिया नगर निगम की 11 सदस्यीय महिला टीम स्वाच्छोत्सव 2023 के राष्ट्रीय कार्यक्रम में इंदौर होगी रवाना।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बेतिया नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने संवाददाता को बताया कि केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के स्तर से 7 से 30 मार्च तक के लिए "स्वछोत्सव 2023" नाम से राष्ट्रीय स्तर का अभियान शुरू किया है,जिसका उद्देश्य है की इस के माध्यम से घर से बाहर तक स्वच्छता को स्थापित करने के लिए जूझती हमारी महिलाओं को महज यह भागीदारी ही नहीं बल्कि महिलाओं में पहल अर्थात नेतृत्व शक्ति के साथ नेतृत्व के रूप में अपनी पहचान कायम करना है।इस क्रम में हमारी आइएएस नगर आयुक्त,शिवाक्षी दीक्षित के द्वारा सिटी मिशन मैनेजर,प्रियदर्शी नारायण और समन्वयक,मोनालिसा के नेतृत्व में एरिया लेवल फेडरेशन प्रतिनिधि स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों का मनोनयन किया गया है। जिसमें,फुलकुमारी देवी,सीमा देवी,विद्या देवी,मंजू देवी,चंदा देवी,पन्ना देवी,सुनीता देवी, प्रभावती देवी,फुलकांति देवी, मुनिता देवी को बेतिया नगर निगम की 'स्वच्छता दूत' के रूप में चयनित किया है। महापौर सिकारिया ने चयनित स्वच्छता दूतों के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में बताया कि आप सबको मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम में भेजा जा रहा है,जहां पहुंच कर आप सब को वहां की महिलाओं के साथ घुल मिलकर एक-दूसरे के अनुभवों से सीख लें और स्वच्छता जैसे विषय पर मिलकर काम करने के लिए प्रेरित हों। यह अभियान शहरों में 'स्वच्छता दूत' के रूप में काम करने का अवसर भी देगा।पूर्व नगरआयुक्त,शिवाक्षी दीक्षित ने बताया कि स्वच्छोत्सव 2023 के इस अभियान का उद्देश्य अपने शहर में गुणवत्तापूर्ण स्वच्छता के साथ ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन का लक्ष्य प्राप्त करते हुए कचरा मुक्त नगर निगम बनाकर साफ सफाई में सजग और सक्रिय एक नेटवर्क कायम करेंगे। इस क्रम में स्वच्छता मशाल मार्च भी निकाला जाएगा। सिटी मिशन मैनेजर,मनीष कुमार ने संवाददाता को बताया गया कि पुरे बिहार में एकमात्र बेतिया नगर निगम की टीम को ही इंदौर जाने के लिये चयनित किया गया है। स्वछोत्सव 2023 अभियान की बैठक में सीओ,आशा एवं सिटी मैनेजर,रवि अमरनाथ भी मौजूद रहे।