Tranding
Sat, 19 Apr 2025 09:52 PM

डीबीजीबी ने कचरा मुक्त भारत थीम के तहत चलाया स्वच्छता जागरूकता अभिमान।

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

गया, बिहार।

गया दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय गया एवं क्षेत्राधीन शाखा द0. बि0. ग्रा0 बैंक गजरागढ़ , शोभ, भदेया,डंगरा, कठौतिया समेत अन्य की ओर से बाराचट्टी प्रखंड स्थित भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जदयू सांसद विजय कुमार, ज्योति देवी विधायिका बाराच्चटी , डॉ. शीतल प्रसाद यादव जिला परिषद, विजय कुमार वरिष्ठ अधिकारी मंडल कार्यालय पंजाब नेशनल बैंक , उदय कुमार डी. डी. एम नाबार्ड, आचार्य ममथ डी.पी एम जीविका, सुनील कुमार निदेशक आर सेटी एवं समाजसेवी मिन्हाज खान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया

क्षेत्रीय अधिकारी सुयश जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कचरा मुक्त भारत एवं स्वच्छता ही सेवा है अभियान को जन जन तक पहुंचाने एवं इसके प्रति लोगों को सजग बनने तथा बैंकिंग स्वच्छता के तहत जन मानस को खातों को नियमित रूप से संचालित करना , खातों में नामांकन किया जाना , बैंक द्वारा सरलता से लोगो को दिए जा रहे विभिन्न उत्पादों एवं इसे जन जन तक पहुंचाने के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रतिबद्धता के बारे में बताया।

क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा जीविका के माध्यम से ग्रामीण महिला विकास के बारे में बताया गया एवं इसके लिए राज्य ,जिला एवं प्रखंड स्तर पर जीविका अधिकारियों के द्वारा दिए जा रहे परस्पर सहयोग के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार एवं विधायिका ज्योति देवी, उदय कुमार , डी.डी.एम नाबार्ड एवं उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा भी स्वच्छता के महत्व को विस्तार से बताया । कार्यक्रम में जन जन को लोक गीत,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग , सुरक्षित लेन देन, साइबर क्राइम से बचाव , खातों को निष्क्रिय से सक्रिय किया जाना , खातों में नामांकन दर्ज करना , एवं बैंक द्वारा दिए जा रहे विभिन्न उत्पादों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अधिकारी प्रतीक कुमार , अभिषेक कुमार , मिथुन कुमार घोस, सुशील कुमार , आनंद कुमार , कुमार रणविजय एवं अन्य के द्वारा बैंकिंग स्वच्छता के महत्व एवं राष्ट्र विकास में ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जा रहे उत्पादों एवं सृजित रोजगार के बारे में बताया गया साथ ही सभी उत्पादों को स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित भी किया गया ।

Karunakar Ram Tripathi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap