व्यापारियों ने स्वाभिमान यात्रा का किया स्वागत।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण।
हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश।
नगर में व्यापारियों ने स्वर्ण जयंती वर्ष 50 वर्ष पूर्ण होने पर निकाली गई व्यापारी स्वाभिमान यात्रा का व्यापारी एकता जिन्दाबाद के नारों के बीच प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा का माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल संगठन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर, स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत *व्यापारी स्वाभिमान यात्रा* का रथ पूरे प्रदेश में भ्रमण करते हुए ।प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद्र स्वरूप मिश्रा के नेतृत्व में आज मछलीशहर नगर के बादशाहपुर चौराहे पर पहुंची। नगर के समस्त व्यापारी बंधु एवं नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष शिरीष गुप्ता उर्फ बब्बू जी एवम युवा नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। जिला उपाध्यक्ष /यात्रा प्रभारी व्यापार मंडल जौनपुर शिशिर गुप्ता के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया । इसके पश्चात पूरी टीम को साथ लेकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए । व्यापारी स्वाभिमान यात्रा के रथ का जगह-जगह स्वागत एवं जलपान की व्यवस्था व्यापारियों द्वारा किया गया ।और रथ यात्रा का समापन सुशीला पैलेस मछलीशहर में सकुशल संपन्न हुआ। रथ यात्रा में आए हुए अतिथि का मोहल्ला सराय में मंच के द्वारा माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । प्रदेश अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल का ओजस्वी पूर्ण उद्बोधन एवं जिला अध्यक्ष श्री दिनेश टंडन का मार्गदर्शन सभी व्यापारियों बंधुओं को प्राप्त हुआ। रथ यात्रा के साथ आए हुए अतिथियों में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकुंद स्वरूप मिश्रा ,जिला अध्यक्ष श्री दिनेश टंडन ,सोमेश्वर केसरवानी , सुभाष अग्रहरि , घनश्याम जायसवाल , विश्वामित्र गुप्ता ,सोनकर और प्रदेश के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी गण और जिले के पदाधिकारी का भी स्वागत किया गया। स्वागत करता में सरक्षक मंडल मुख्य रूप से राम लखन मौर्य , राकेश जायसवाल , मनोज जायसवाल ,महामंत्री संतोष जायसवाल , ,कोषाध्यक्ष जितेंद्र निगम , उपाध्यक्ष नितेश जायसवाल .पवन गुप्ता ,हरिओम गुप्ता , दुर्गा प्रसाद भोजवाल ,विमल अग्रहरी , प्रिंस गुप्ता लालू , दशरथ विश्वकर्मा , विजय गुप्ता, महामंत्री नितेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष बृजेश अग्रहरि गुड्डू , आदि लोग मौजूद रहे।। रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत