Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:00 AM

आगजनी की घटना में सबकुछ जलकर राख, बेघर परिवारों के मदद को उठे हाथ

मधेपुरा/सुपौल से जफर अहमद की रिपोर्ट।

सुपौल जिला अंतर्गत प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुरजापुर पंचायत वार्ड नंबर 15 में कल शाम लगभग पांच बजे अगलगी की घटना में लगभग 10 परिवार के घर, जरूरी समान, माल मवेशी, अनाज जरूरी कागजात व नगद रुपया सब कुछ जलकर राख हो गया। तेज हवा की वजह से आग तेजी से फैलता चला गया और कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। 

इस आगजनी की घटना में

मो० फजल, मो० इसराइल, मो०सलीम, मो०मेहंदी, मो०निजामुद्दीन, मो०शहाबुद्दीन, मो०उस्मान, मो०सुभान, मो०तसलीम , मो०अकबर के घर जलकर राख हो गए। कुछ परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थी। जानकारी मिलते ही पीड़ितों की मदद को काफी लोग आगे आए। सूरजापुर के प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों और पंचायत वासियों ने राशन और जरूरी सामान इकट्ठा कर पीड़ित बेघर परिवारों का मदद किया। सामान्य परिवारों को 10 हजार नगद और खाने पीने का सामान तथा शादी वाले परिवार को तत्काल 15 हजार रुपए और सामान दिया गया। 

     मौके पर समाजसेवी एवं पंचायत समिति सदस्य सफीउल्लाह अंसारी, हाजी हसमतुल्लाह अंसारी, मोo मुमताज आलम, अल्ताफ मंजर, मो० जफीरुल होदा, मुखिया महानंद पासवान, उमेश यादव , मो० शमसुद्दीन आदि मौजूद थे।

Karunakar Ram Tripathi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap