Tranding
Sun, 06 Jul 2025 10:18 PM

जीएमसीएच बेतिया में डेंगू के रोगियों के लिए 17 बेड का अतिरिक्त वार्ड बना।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

डेंगू के रोकथाम के लिए अस्पताल प्रशासन ने उसके रोगियों के इलाज करने के लिए17 बेड का अतिरिक्त वार्ड जीएमसीएच में बनाया गया है। इन दिनों डेंगू की बीमारी काफी पैर पसार रही है, जिसके रोकथाम करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने बेतिया जीएमसीएच में 17 बेड का एकअलग वार्ड बनाया है। जीएमसीएच के प्रबंधक शाहनवाज हुसैन ने संवाददाता को बताया कि डेंगू रोगी अगर आते हैं तो उनके देखभाल करने के लिए अलग से डॉक्टर और नर्स की व्यवस्था किया जाएगा,ताकि मरीजों को किसी तरह की कटाई का सामना नहीं करना पड़े।डेंगू रोगी के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है,जिसमें उनको बिछावन,चादर,मच्छरदानी एवं अन्य उपयोगी सामान दिए जाएंगे,अगर मरीज की संख्या अधिक होगी तो अलग से बेड का प्रबंध किया जाएगा। जीएमसीएच के उपाध्यक्ष दिवाकर मिश्र ने संवाददाता को बताया कि डेंगू की बीमारी मच्छरों के काटने से होता है, और यह गंदी जगह पर,नाला जमे हुए पानी में अधिक संख्या में पाया जाता है। डेंगू के मच्छरों के काटने से तेज बुखार सर दर्द,जोड़ों, मांसपेशियों में दर्द आंख का दर्द,मतलीआना,जी मिचलाना इत्यादि लक्षण है। जीएमसीएच के फिजिशियन, डॉक्टर सुमित कुमार ने संवाददाता को बताया कि इससे बचने के लिए मच्छर नहीं काटने वाली क्रीम लगाना, मच्छरदानी का इस्तेमाल करना, पूरा बदन कपड़े से छिपाए रहना,कपड़ा पहनकर घर से बाहर निकलना,घर के आसपास गंदगी को साफ रखना, पानी जमा नहीं होने देना,घर की साफ सफाई रखना,ताजा भोजन करना, बासी भोजन नहीं खाना, इत्यादि इससे बचने का उपाय है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
50

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap