Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:38 AM

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई।

अंजुम शहाब की रिपोर्ट

मुज़फ्फरपुर, बिहार।

माननीय सांसद -सह- अध्यक्ष श्री अजय निषाद ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विगत बैठक में उठाए गए सभी बिन्दुओं के साकारात्मक अनुपालन पर प्रसन्नता व्यक्त की। विगत अनुपालन किये गये बिन्दुओं पर बारी-बारी से सदन के समक्ष बात रखी गयी। प्रमुख रूप से बाढ़ प्रमंडल इकाई, मुजफ्फरपुर द्वारा वागमती और लखनदेई नदी में किये जाने वाले कार्यों पर निदेश दिया गया। पूर्व मंत्री श्री रामसुरत राय ने कहा कि बागमती नदी में दो धारा को एक धारा में करने तथा लखनदेई नदी के दोनों तरफ बांध की उंचाई बढ़ाने हेतु कार्य करने का निदेश दिया। एन.टी.पी.सी. द्वारा किये गये कार्य योजना की नियमित रूप से बैठक करने का निदेश एन.टी.पी.सी. के संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही योजनओं के चयन तथा बैठक में जन प्रतिनिधियों की उपस्थितियों को अनिवार्य और पारदर्शी बनाने का निदेश जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने दिया। इसी प्रकार रोगी कल्याण समिति की बैठक नियमित रूप से करने तथा जन प्रतिनिधि की भागीदारी को सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। किसान से प्राप्त आवेदन में विद्युत संबद्धता, संबद्धता कार्य, जन वितरण प्रणाली में पारदर्शी तरीके से अनाज वितरण, उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति, नाला, सिवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट निर्माण आदि बिन्दु पर परिचर्चा एवं निदेश दिये गये। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि चापाकल मरम्मती की सूची संबंधित विधायकों को अलग-अलग उपलब्ध करायें। दाखिल खारिज पर अंचलाधिकारी की उदासीनता की बात पर निदेश दिया गया कि नियमानुसार और ससमय अपने वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में कार्य करें। इसके अतिरिक्त एन.एच.ए.आई., ग्रामीण कार्य विभाग, एक्सरे टेक्निशियन आदि बिन्दु पर भी आवश्यक निदेश दिये गये। बैठक में पूर्वी मंत्री माननीय रामसुरत राय, माननीय नगर विधायक बिजेन्द्र चैधरी, माननीय बोचहाँ विधायक अमर पासवान, माननीय साहेबगंज विधायक श्री राजु कुमार सिंह, माननीय विधान परिषद् श्री दिनेश सिंह, माननीय विधायक गायघाट श्री निरंजन राय, माननीय विधायक मीनापुर श्री राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव, माननीय विधायक कुढ़नी श्री केदार प्रसाद गुप्ता, नगर आयुक्त नवीन कुमार, डी.आर.डी.ए. निदेशक संजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विजय पाण्डेय, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी/पश्चिम अमित कुमार एवं ब्रजेश कुमार आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थें।*

Karunakar Ram Tripathi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap