Tranding
Sat, 19 Apr 2025 10:00 PM
अपराध / Apr 08, 2023

जीएमसीएच गेट पर के कचरे में मिली एक नवजात का शव।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल के गेट पर फेंकी गए कचरे के ढेर में नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि कचरे के डब्बे में एक नवजात बच्ची की लाश पड़ी मिली,इधर शव मिलने की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आई,मामले की सूचना पुलिस को दी गई,पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी। स्थानीय मोहल्ले वासियों का कहना है कि नगर निगम के सफाई कर्मी अस्पताल के बाहर साफ सफाई कर रहे थे,इसी दौरानअस्पताल गेट के पास कचरे के डब्बे में एक नवजात बच्ची का शव देखकर हैरान रह गए,घटना की जानकारी पर नगरआयुक्त, शंभू कुमार को दी गई,इस घटना को भ्रूण हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, मौके पर पहुंचे नगरआयुक्त,शंभू कुमार ने घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि किसी के द्वारा भ्रूण हत्या कर मासूम के शव को कचरे में फेंका गया है। नगर थानाअध्यक्ष,राजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि बच्चे का शव मिला है,वहां आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाले जा रहे हैं,ताकि यह पता चल सके कि कब और किसने बच्ची का शव कचरा में रखा गया है। नगर थाना पुलिस ने नवजात शिशु के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेजा,पुलिस छानबीन कर रही है कि मौत कैसे हुई,बच्ची के शव को फेंकने वाला कौन था,किस परिस्थिति में उसने ऐसा निंदनीय हरकत की है।इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap