दो बाइक के आमने सामने टक्कर में दो की हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बेतिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग में शिव मंदिर के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई।मृतक की पहचान बेतिया टाउन थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड निवासी,दिलीप चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र,राजा कुमार के रूप में की गई है। वहीं दूसरी मृतिका, शिकारपुर थाना क्षेत्र के चांकी निवासी, माजदा खातून के रूप में की गई है,दोनों अलग-अलग बाइक पर सवार थे। इस घटना में 4 लोग घायल भी हुए हैं,घायलों में एक बाइक पर सवार बेतिया के 22 वर्षीय युवक, कुंदन कुमार एवं 28 वर्षीय धर्मेंद्र शर्मा शामिल हैं,वहीं दूसरी बाइक पर सवार चांकी के नसीम आलम और उसकी पत्नी शाहिदा खातून घायल हो गई है,सभी घायलों का इलाज चल रहा है। थानाअध्यक्ष,उदय कुमार ने संवाददाता को बताया कि यह घटना रात के समय घटी है, सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर करवाई में जुट गई है।