Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:36 AM
अपराध / May 25, 2025

थाना चितबड़ागांव पुलिस ने एक गो तस्कर को किया गिरफ्तार।

धनंजय शर्मा

बलिया, उत्तर प्रदेश।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर मो0 उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम को मिली सफलता। 

 उल्लेखनीय है कि आज दिनांक- 25.05.2025 को थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम के उ0नि0 रामअनुज शुक्ल मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति में मामूर थे कि मुखवीर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग गोवंशों को पिकअप में लादकर वध हेतु बिहार ले जा रहे हैं, की सूचना पर मुखविर पर कोदौना पानी टंकी ग्राम नगपुरा के पास अभियुक्त अफजाल अंसारी पुत्र इन्ताब अंसारी निवासी ग्राम दौतोरा खोइया थाना हलधरपुर जनपद मऊ उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद पिकअप नं0- UP61 AT 0171 मे 07 राशि गोवंश बरामद किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना चितबड़ागांव पर मु0अ0सं0- 89/2025 धारा- 325 BNS , 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 पंजीकृत किया गया तथा पिकअप को धारा- 207 MV Act मे सीज कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेज दिया गया ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
28

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap