किशोरों के लिए है विफ्स एवं केएसवाई योजना।
-कार्यक्रम में बेहतर काउंसलिंग से किशोरो में हेजीटेशन होती है कम
- कार्यक्रम में किशोर, किशोरियों को अपनी समस्याएं को साल्व करने के लिए अच्छा प्लेटफार्म
-कार्यक्रम में पियर एजुकेटर की भूमिका अहम
करुणाकर राम त्रिपाठी
परतावल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के उप केंद्र मोहनापुर, श्यामदेउरवा, बसहिया खुर्द एवं हरपुर तिवारी में किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस का आयोजन किया गया तथा स्थानीय दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैसा में भी बृहद रूप में कार्यक्रम का आगाज किया गया, जिसमें काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता द्वारा किशोरों को आयरन एंड फोलिक एसिड सप्लीमेंटेशन प्रोग्राम तथा किशोरी सुरक्षा योजना के बारे में चर्चा करते हुए किशोर किशोरियों की काउंसलिंग किया गया तथा उनकी समस्याओं को भी सुना गया कार्यक्रम में किशोर किशोरियों ने बढ़-चढ़कर अपनी बाते रखें और जो उनके मन में भ्रांतियां थी उसको दूर किया। अपने संबोधन में काउंसलर ने माहवारी के दौरान सही भोज पदार्थ लेने के लिए तथा साफ-सफाई पर विशेष जोर देने एवं सेनेटरी पैड यूज करने के लिए बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने किशोरियों को संबोधित करते हुए अपने दैनिक दिनचर्या में समय से भोज्य पदार्थ लेने तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए उत्साहित किए तथा किसी भी तरह की समस्या आने पर विद्यालय प्रबंधन से अपनी बात कहने एवं उचित संपर्क बनाकर काउंसलर से इसका निदान करने के लिए भी आस्वस्त किए साथ ही साथ किशोरों मैं सेनेटरी नैपकिन तथा आयरन की गोली का वितरण भी किया गया कार्यक्रम में काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने बच्चों में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया जिसमें आयुष को प्रथम एवं गरिमा को द्वितीय पुरस्कार मिला कार्यक्रम में एएनएम आशा आंगनबाड़ी स्कूल के अध्यापक गण इत्यादि उपस्थित रहे।