राष्ट्रपिता महात्मा गांधी शिखर सम्मान से सम्मानित हुए कई गणमान्य।
हाजीपुर (वैशाली) बिहार
विश्व मानव कल्याण मिशन की ओर से राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती समारोह बड़ी धूमधाम से स्वर्गीय जगन्नाथ सभागार मथनी तल पटना में किया गया।जिसका उद्घाटन नारायणी इंटर कन्या विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद नसीरुद्दीन ने किया।मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी आलोक चोपड़ा,विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार गौतम, मुकेश सिन्हा और रवि रंजन थे।समारोह की अध्यक्षता कला संस्कृत पुरुष वरिष्ठ पत्रकार विश्व मोहन चौधरी संत ने किया।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर सभी अतिथियों ने अपने उदगार व्यक्त किए।साथ में पांच विभूतियों को महात्मा गांधी शिखर सम्मान दिया गया।जिसमें नाल वादक और संगीत निर्देशन में अर्जुन कुमार चौधरी,रंग अभिनेत्री रंगोली पांडे,पत्रकारिता के क्षेत्र में रूपक कुमार, देवेंद्र सिंह लड्डू और डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार को सम्मान स्वरूप ट्रॉफी, अंगवस्त्रम और सम्मान पत्र दिया गया।देर रात तक महात्मा गांधी आधारित कार्यक्रम में निशा कुमारी, मनाली,गीता कुमारी,वर्षा कुमारी, वंदना कुमारी,अमिता कुमारी,एलिजा बानो, काजल,रेनू भारती और नाल पर पंडित उमेश कुमार अर्जुन चौधरी और नागेंद्र पाल गायन में अन्य वरिष्ठ कलाकार अरुण कुमार गौतम,विनोद पंडित, वैष्णवी कुमारी आदि प्रमुख रूप से कला प्रदर्शन कर समारोह में चार चांद लगाया।