बिहार बोर्ड ने घोषित किया इंटरमीडिएट/मैट्रिक की परीक्षा की तिथि।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के,अध्यक्ष,आनंद किशोर ने एक प्रेस वार्ता जारी कर, बिहार में होने वाले इंटरमीडिएट/मैट्रिक की परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी, इसके अनुसार,1 फरवरी से 12 फरवरी तक इंटरमीडिएट के परीक्षा होगी,15 फरवरी से 23 फरवरी तक मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा होगी,साथ ही इन्होंने कहा कि इन दोनों परीक्षाओं का परीक्षाफल मार्च का अंतिम या अप्रैल के पहले सप्ताह तक घोषित कर दी जाएगी। यह दोनों परीक्षाएं दो पालीयों में ली जाएगी।
परीक्षा पहली पाली में 9:30 बजे से 12:45 बजे तक तथा दूसरी पाली 2 बजे से 5.15 तक ली जाएगी।दोनों परीक्षाएं समय पर प्रारंभ हो जाएगी, साथ ही यह दोनों परीक्षाएं विभिन्न प्रकार के अटकलें, अनियम्माताओं से मुक्त होगी।
परीक्षार्थियों के लिए जल्दी नियम कानून की घोषणा की जाएगी ताकि इसी नियम के अंतर्गत हो परीक्षा का संचालन किया जा सके,परीक्षा केंद्र अधीक्षक,को बहुत ही सतर्क होकर परीक्षा का संचालन करना पड़ेगा,अन्यथा किसी प्रकार कीअनियमित पाए जाने पर केंद्रअधीक्षक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।