तीन चोरों को चोरी करते रंगे हाथ पकड़कर ग्रामीणों ने कमरे व पोल में बांधकर की हाईसूट पिटाई।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलांची गांव के तीन चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़कर कमरे में पहले बंद कर पिटाई करने के बाद गांव के बाहर बिजली के पोल से बांधकर हाईसूट पिटाई की,इसके बाद पुलिस को सौंप दिया।
संवाददाता को पता चला है कि खुला मुलांची गांव में ही वार्ड नंबर 2 निवासी,राजू यादव के घर में चोरी करने के नियत से घुसे थे, घर में रखे अलमीरा से जेवरात, नगदी व समान चुराकर जा रहे थे, तभी अचानक गृह स्वामी ने देख लिया और हल्ला करने पर चोरों को लोगों ने पकड़ लिया, उसके बाद जो स्थिति हुई उसको वही तीनों चोरों ने भोगी।