विनय कोरी ने जनता का ह्रदय से आभार धन्यवाद किया।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
विनय कोरी 209 बिल्हौर विधानसभा ने समाजवादी पार्टी बिल्हौर के सभी समाजवादी साथियों का और देवतुल्य जनता का ह्रदय से आभार धन्यवाद आप सब ने जो मेहनत से गठबंधन का फ़र्ज़ निभाया अपनी बिल्हौर विधानसभा को एक बार पुनः पिछली बार से भी ज्यादा वोट मिले हम सब लोगो ने जम के संघर्ष किया लेकिन कहीं कुछ कमी रह गयी होगी उसको हम सभी लोग बैठ कर समीक्षा करेंगे और उसको दूर करेंगे!