Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:20 AM

एसएससी द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आगामी 5 मार्च को।

कदाचार व निष्पक्ष परीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक।

ब्यूरो चीफ़ विनोद विरोधी

 गया, बिहार।

जिला परिषद के सभागार में डीएम-एसएसपी की अध्यक्षता में बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के स्वच्छ, कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य को लेकर परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग की गई। यह परीक्षा 05 मार्च को 01 चरण में लिए जाएंगे। यह परीक्षा सामान्य ज्ञान का रहेगा जो दोपहर 12 बजे से अपराहन 02:15 तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा को संचालन के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें कुल 11192 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुल 13 परीक्षा केंद्र यथा हरिदास सेमिनरी स्कूल, गया कॉलेज, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामरूची बालिका विद्यालय, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, प्लस टू हाई स्कूल चंदौती, प्लस टू जिला स्कूल, प्लस टू काशमी स्कूल, महावीर इंटर कॉलेज, टी मॉडल इंटर स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स प्लस टू स्कूल रमना शामिल है।

ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उक्त परीक्षा को कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, बाधा रहित तथा परीक्षा आयोजित करने में आपका सक्रिय योगदान अपेक्षित है। परीक्षा केंद्र के आसपास जितने भी साइबरकैफे, कोचिंग सेंटर, फोटो कॉपी की दुकानें इत्यादि परीक्षा अवधि में पूरी तरह बंद रहे या सुनिश्चित करावे। जिलाधिकारी ने विशेष जोर देते हुए कहा कि और हर हाल में परीक्षा अवधि के दौरान उस क्षेत्र के कोचिंग सेंटर बंद रखें इसके लिए सभी कोचिंग संचालकों के साथ बैठक करते हुए उन्हें निर्देशित करें।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
100

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap