जिला परिषद की दुकानों की होगी मूल्यांकन,अवैध दुकान होंगे खाली।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
जिला परिषद के पूर्व में आवंटित सभी दुकानों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा, साथ ही उनका मूल्यांकन भी किया जाएगा,अवैध रूप से आवंटित किए गए दुकानों को खाली भी कराया जाएगा। जिला परिषद के दुकानों को जिनके नाम से आवंटन किया गया था, वे लोग दूसरे किसी को दुकान देकर उसका अधिक किराया वसूल कर रहे हैं, जिला परिषद के दुकानों का आमंत्रण जिनके नाम से किया गया था उनके मरने के पश्चात उनके आश्रितों के नाम से आवंटन करने की प्रक्रिया में सुधार करने हेतु साथ ही अवैध रूप से आवंटित किए गए दुकानों को खाली करने का मुद्दा उठा। जिला परिषद अध्यक्ष,निर्भय कुमार महतो ने बैठक में कहा कि यह आवश्यक मुद्दा है,इस पर गौर करने की आवश्यकता है, जिससे जिला परिषद की आय में दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोतरी हो सके। बैठक में जिला परिषद के कई प्रखंडों के दुकान का आवंटन,भूमि का अतिक्रमण कर दुकान बनाने, समय पर किराया नहीं जमा करने,जिला परिषद के जमीन पर पोखरा खोदने,रामनगर में जिला परिषद के जमीन को डाक करने,अतिक्रमण मुक्त करने,जिला परिषद की जमीन पर मार्केट बनाने,मैरिज हॉल बनाने,सामुदायिक भवन बनाने पर विचार विमर्श किया गया। जिला परिषद के पूर्वअध्यक्ष, अमर यादव ने जिला परिषद केआय बढ़ाने हेतु अपनी मांग रखी।इस बैठक में,जिला पार्षद मनोज कुशवाहा, जगन्नाथ यादव,जितेंद्र गुप्ता, पूनम देवी,अरबुन निशा,सगीर अहमद,आशुतोष मल इत्यादि ने जिला परिषद के संसाधन को बढ़ाने और आय को बढ़ाने का मुद्दा उठाया।