13 दिसम्बर 2025 को भटिंडा पंजाब में सम्मानित होंगे गोरखपुर शहर के युवा शिक्षक डॉ. मोहम्मद आकिब अंसारी।
नवेद आलम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
गोरखपुर शहर के साथ साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी, युवा शिक्षक, सनराईज़ एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) के संस्थापक एवं निदेशक, एम. ए. एकेडमी के डायरेक्टर, अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता डॉ. मोहम्मद आकिब अंसारी को 13 दिसम्बर 2025 को हेल्प फॉर निडी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित भटिंडा पंजाब के तीसरे सीज़न के कार्यक्रम में नेशनल सेव द ह्यूमैनिटी अवार्ड के तीसरे सीजन के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। डॉ. अंसारी ने अपनी पूरी जिंदगी शिक्षा के क्षेत्र में दान कर दी है, जिनके द्वारा पढ़ाए गए बहुत सारे छात्र व छात्राएँ हिंदुस्तान के अलग-अलग क्षेत्र में अपने मुकाम को हासिल किए हुए हैं।