Tranding
Sun, 14 Dec 2025 03:35 AM

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दांत एवं मुख रोग के नि:शुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन।

गोरखपुर,उत्तर प्रदेश

इंडियन डेंटल ऐसोसिएशन सहजनवा ब्रांच के तत्वावधान मे अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एशियन सहयोगी संस्थान गीता वाटिका ,जेल रोड पर बच्चों एव समस्त कर्मचारियों के लिए दंत एव मुख सम्बंधित नि:शुल्क जांच कैम्प का आयोजन गया। इस कैम्प का उदघाटन इंडियन डेंटल ऐसोसिएशन सहजनवा ब्रांच के सचिव डा. राजकुमार सिंह द्वारा किया गया, कार्यक्रम के अध्यक्षता डा. ममता अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा.साल्वी कुमार एवं डा.सुश्रेया तिवारी द्वारा किया गया। डा अर्पिता सिंह ,डा नीतू चौबे एव डा शीला मिश्रा द्वारा वहां उपस्थित सभी बच्चों एवं कर्मचारीयो को दंत एव मुख समबन्धित होने वाली बीमारियों प्रति जागरूक किया गया और इनके शुरुआती लक्षणों एव बचाव की जानकारी दी गई । डा. अर्चना राठौड़ और डा पल्लवी सिंह ने सभी बच्चो को आईडीए सहजनवा ब्रांच की तरफ से डेंटल किट, स्टेशनरी किट एवं फलों का वितरण किया । आई डी ए सहजनवा ब्रांच के मीडिया प्रभारी डा. हिमांशु सिंह ने जानकारी दी। आई. डी.ए. सहजनवा ब्रांच के तत्वावधान में इस तरह के कार्यक्रम हर माह अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें दंत एवं मुख सुरक्षा समबन्धित जानकारी दी जायेगी जिसका लाभ गोरखपुर शहर वासियों को मिल सकेगा। इस कार्यक्रम में डा वी के सिंह ,डा डब्लयू रहमान, डा जे कुमार, डा आशीष कनौजिया का विशेष योगदान रहा।

Karunakar Ram Tripathi
122

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap