बेतिया फैंसी मेला का 1.95करोड़ में हुआ डाक।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,बेतिया राज देवडी में प्रतिवर्ष लगने वाला फैंसी मेला का डाक एक करोड़ 9 लाख 50हजार रुपए में प्रशांत कुमार उर्फ मुन्ना नेअधिकतम डाक की बोली लगाकर फैंसी मेला का डाक अपने नाम कर लिया।इस अवसर पर अपर समाहर्ता,राजीव कुमार सिंह के कार्यालय कक्ष में बेतिया राज प्रबंधक सह भूमि सुधार उप समाहर्ता,वीरेंद्र कुमार,राजस्व शाखा की प्रभारी पदाधिकारी,बेबी कुमारी की उपस्थिति में फैंसी मेला की बोली आरंभ हुई,जिसमें सबसे ऊंची बोली प्रशांत कुमार मुन्ना ने लगाई,, अपर समाहर्ता,राजीव कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि डाक में प्रशांत कुमार मुन्ना,वसीम खान समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया था,वसीम खान सेकंड बीडर के रूप में एक करोड़ 9 लाख 20 हजार पर पहुंचे, वहीं प्रशांत कुमार मुन्ना ने सर्वाधिक 1 करोड़ 9 लाख 50 हजार की बोली लगाई। अंततः फैंसी मेले का डाक प्रशांत कुमार ने अपने पक्ष में कर लिया। इधर बेतिया फांसी मेला के डाक को लेकर समाहरणालय परिसर में भारी गहमागहमी देखी गई। डाक में भाग लेने वाले के लिए दूसरे जिले के भी प्रतिभागी पहुंचे हुए थे। विदित हो कि पिछले वर्ष बेतिया फैंसी मेला का डाक 71 लाख 70 हजार 250 रुपए में हुआ था। इस बार यह बोली बढ़कर एक करोड़ 9 लाख 50 हजार पहुंच गई।