शादी की नियत से चार बच्चे की मां का हुआ अपहरण,पति ने दर्ज कराया प्राथमिकी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
नवयुवतियों का शादी की नीयत सेअपहरण होते हुए तो सुना गया है,मगर चार बच्चों की मां का शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला भी सुनने को मिल रहा है,अपहृत चार बच्चों की मां के पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।पति का कहना है कि जाने के पूर्व पत्नी ने ₹ 2 लाख का रूपया का आभूषण, ₹50 हजार नगद साथ ले गई है। संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि घटना जिले के नवलपुर ओ पी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरी गांव का है। संबंधित थाने के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर पति ने पुलिसअधीक्षक बेतिया को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।ग्रामीणों का कहना है कि चार बच्चों की मां का अपहरण करने वाला कोई दूसरा नहीं,उसी गांव के रहने वाला संजय शाह है। घटना की जानकारी मिलने पर महिला के पति, संजय शाह के घर गए, पूछताछ की तो संजय के मां-बाप उसे मारने पीटने पर उतारू हो गए,इसके बाद वह थाना पहुंचा।पीड़ित पति ने संजय शाह के साथ उसके माता-पिता को भी आरोपित किया है।