विदेश(मलेशिया)से मृतक का शव एक महीने बाद जिला में पहुंचा।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के एक युवक सद्दाम हुसैन,उम्र 37 वर्ष, जो रोजी रोटी कमाने के लिए विदेश(मलेशिया) गया था,वह वहां पेंटर का काम करता था। बहुमंजिला इमारत में पेंट करने के दौरान उसका सेफ्टी बेल्ट टूटने के कारण वह गिर गया,जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई,एक महीना तक बड़ी मेहनत मशक्कत के बाद सारी कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए विदेश, (मलेशिया)से उसका शव जिला के बैरिया प्रखंड के शेखटोली गांव पहुंचा,शव के पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया,साथ ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया, ग्रामीण शव को देखने के लिए दूर-दूर से आने लगे। मृतक को 3 पुत्र और एक पुत्री है। पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजन में मायूसी छाई हुई है। घटना के संबंध में,संवाददाता को परिजन व स्थानीय जदयू नेता, हिफाजतआलम ने बताया कि मृतक की माली हालत ठीक नहीं थी,इसमें सुधार करने के लिए वह रोटी रोजी की तलाश में पेंटर का काम करने के लिए विदेश (मलेशिया)गया था,पेंट का काम करते समय बहुमंजिला इमारत पर सेफ्टी बेल्ट टूट जाने के कारण गिरकर घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।