श्रीमती पानमती देवी कन्या इंटर कॉलेज पर प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
करुणाकर राम त्रिपाठी
परतावल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जिले के नगरपंचायत परतावल में स्थित श्रीमती पानमति देवी कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में "प्रतिभा सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
यूपी बोर्ड के परीक्षा में हाईस्कूल की सोनिका गुप्ता ने 92% अंक पाकर प्रथम स्थान, साहिबा खातून ने 88.5% अंक पाकर द्वितीय स्थान एवं स्नेहा सिंह ने 87% अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में काजल खातून ने 87% अंक पाकर प्रथम स्थान, निधि मद्धेशिया ने 84% अंक पाकर द्वितीय स्थान एवं मुस्कान त्रिपाठी ने 80% अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
निर्भय सिंह ने कहा कि, बच्चियां हर क्षेत्र में आज आगे हैं। उन्होंने कहा कि आज तक आप सभी अपने परिजन व अभिभावक की देख रेख में शिक्षा ग्रहण किए।अगली शिक्षा के लिए लगन और मेहनत की जरूरत है। आगे की शिक्षा तथा लक्ष्य के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिया।
कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर सिर्फ इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस की पढ़ाई करना ही महत्वपूर्ण लक्ष्य नहीं है बल्कि समाज का एक अच्छा इंसान बनना भी महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों को कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि उनके पिता किसान हैं या मजदूर हैं तो एक अच्छे मुकाम पर नहीं जा सकते। अच्छी मेहनत होनी चाहिए। अच्छी सफलता को लेकर विद्यालय परिवार को बधाई दिया।
इस मौके पर द्वारिका शर्मा, किशन यादव, जलेश्वर सिंह, उपेंद्र उपाध्याय, धर्मेंद्र यादव, जेपीएन गुप्ता, सुशील पटेल एवं अन्य अध्यापक गण व विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव सहित अभिभावक गण आदि मौजूद रहे।