बेतिया रेलवे स्टेशन परिसर में मजिस्ट्रेट चेकिंग में 53 टिकट यात्री पकड़ाये,जुर्माना वसूल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय बेतिया रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे 53 यात्रियों को पकड़ा गया रेलवे मजिस्ट्रेट राजीव कुमार पांडे ने संवाददाता को बताया कि बेतिया स्टेशन पर आने जाने वाले आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों की जांच की गई,जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा गया, रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस,दिल्ली से मुजफ्फरपुर जाने वाली शप्त क्रांति एक्सप्रेस, समेत आधा दर्जन ट्रेनों की जांच की गई। सभी यात्रियों से जुर्माने के रूप में 15490/=वसूल किया गया इस मजिस्ट्रेट चेकिंग में,टीटीई के प्रभारी,एएच अंसारी,गुलाब सिंह,परवेज आलम खान, अशोक पांडे,अविनाश कुमार,मनोज कुमार,वीरेंद्र कुमार,प्रवीण कुमार,नीरज कुमार सिंह,प्रमोद बैठा सहित 1दर्जन से अधिक टीटीइ उपस्थित थे। रेलवे मजिस्ट्रेट के द्वारा अगर इसी तरह महीना में कम से कम 4 बार मजिस्ट्रेट चेकिंग कराया जाए तो बेटिकट यात्रा करने वाले यात्री को पकड़ने में आसानी होगी, जुर्माने के रूप में जो राशि मिलेगी वह रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी करेगी,इसके अलावा बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री टिकट लेकर ही यात्रा करने पर मजबूर होंगे,मगर रेलवे विभाग के द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है,जो बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों का मनोबल बढ़ता है।