महिला ने एक अद्भुत बच्चे को दिया जन्म,जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ:डॉ. साबरीन परवीन
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय ग्रीन लाइफ हॉस्पिटल बैठानिया भानाचक पंचायत की एक महिला ने एकअद्भुत बच्ची को जन्म दिया है, फिलहाल जच्च बच्चा दोनों स्वस्थ है।संवाददाता को पता चला है कि उक्त बच्ची का चेहरा विचित्र ढंग का है,सिर के पीछे दो जगह बड़ा बड़ा मांस का लोथड़ा है,जो देखने में सर जैसा प्रतीत होता है। उक्त विचित्र बच्ची को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ गई है, अद्भुत बच्ची को देखने के लिए लोगों में बहुत ज्यादा उत्सुकता बनी हुई है।
ग्रीन लाइफ हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर साबरीन परवीन ने संवाददाता को बताया कि महिला का प्रसव सामान्य ढंग से हुआ है,कोई इसे भगवान का चमत्कार मान रहा है,तो कोई इसे मेडिकल साइंस के अनुसार अर्ध विकसित मान रहा है।