Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:23 AM

विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यालयों में लगाया गया पौधा - ज्ञानचंद्र मिश्र

संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश,

संतकबीर नगर के मेंहदावल ब्लाक क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों पर हरियाली बनाए रखने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष पौधारोपण अभियान चलाया गया। खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) ज्ञानचंद्र मिश्र ने कहा कि सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, अनुचर, और रसोईयों ने अपने विद्यालय परिसर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पौधे का रोपण किया।

उन्होंने कहा कि आधुनिकीकरण, औद्योगिकीकरण और बढ़ती जनसंख्या के घनत्व के चलते वनों का क्षेत्र दिन प्रतिदिन तीव्रता से घटता जा रहा है। हमें हर जन्मदिन, विवाह, वर्षगांठ मांगलिक अवसरों पर पौधारोपण करने व सार्वजनिक समारोहों में अतिथियों का पौधा भेंटकर स्वागत अभिनंदन करने जैसी परंपरा को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है। क्योंकि पर्यावरण है तो जीवन है, जीवन है तो हम है। हमें

पौधारोपण और पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होना होगा और यथासंभव इसकी सुरक्षा के लिए प्रयास करना होगा। हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम स्वयं तो अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। हम सबको स्वच्छता के साथ-साथ हमारे पास आसपास हरियाली लाते रहना चाहिए। हमें सिर्फ पर्यावरण दिवस पर ही पेड़ पौधे नहीं लगाने है, बल्कि हर रोज यह नेक काम करना चाहिए। स्कूलों में पौधारोपण में छायादार हुए फलदार वृक्ष ही लगाएं। छायादार वृक्ष में पाकड़, पीपल, नीम, बरगद, आम, कटहल, जामुन, आंवला, लीची के पौधे लगाने की प्राथमिकता देनी है। क्षेत्र में दो विद्यालयों पूर्व माध्यमिक विद्यालय नंदौर, दुर्गजोत पर कार्यरत दो कृषि अनुदेशक क्षेत्र के बेसिक विद्यालयों पर लगाए गए पौधों का संरक्षण करने में सहयोग भी देते रहेंगे । इससे विद्यालय परिसर की हरियाली और छायादार को बनाए रखने में पूरी मदद मिलेगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap