Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:24 AM

सिटी मॉडल कॉलेज ने मनाया वार्षिक दिवस समारोह नन्हे-मुन्ने छात्रों ने नृत्य,संगीत व नाट्य मंचन करके लोगों का कराया मनोरंजन।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

कानपुर सिटी मॉडल कॉलेज का वार्षिक दिवस समारोह बी ब्लॉक कालपी रोड पनकी में विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ।जहां बच्चों ने अपनी कला के प्रदर्शन से बैठे अतिथिगणों का मन मोहा ।

     पनकी में विगत कई वर्षों से विद्यालय बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है । प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ से पहले विद्यालय की तरफ से वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित रहे ।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत,नृत्य करके अपने सेलिब्रेशन को और रोमांचक बनाया । बच्चों की प्रस्तुति से उनकी अभिभावक उत्साहित नजर आए उन्होंने कहा यह बच्चों को आगे बढ़ने और जिंदगी में कुछ करने के लिए प्रेरित करने का एक बहुत अच्छा मार्ग है । वही इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य रवि त्रिपाठी व अकादमिक डायरेक्टर अनीता त्रिपाठी ने ने माँ सरस्वती जी को पुष्प माला पहना कर दीप प्रज्वलित करके किया।

      प्रधानाचार्य रवि त्रिपाठी ने कहा की विद्यालय की तरफ से हर बार यह कोशिश होती है बच्चों को उत्साहित करने के लिए कुछ नए तरीकों को आजमाया जाए । जिससे वह अपने आने वाले समय में सीख सके वही स्कूल की अकादमिक डायरेक्टर अनीता त्रिपाठी ने कहा हमारा स्कूल प्रतिवर्ष पनकी में वार्षिक दिवस समारोह मनाता है । स्कूल का वार्षिक दिवस अपने शैक्षणिक वर्ष की परिणति है यह साल का वह समय होता है जब हम स्कूल के साथ-साथ छात्रों की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं। और उन्हें पहचानते हैं छात्रों को अपनी अनूठी प्रतिभा और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का अवसर देता है।यह हमारे साथियों के बीच टीम वर्क अनुभव करने और स्कूल की विचारधारा क्या है पर गर्व करने का अवसर है वही स्कूल यह सुनिश्चित करता है कि छात्रों की शत प्रतिशत भागीदारी हो क्योंकि प्रत्येक बच्चा हमारे लिए विशेष और महत्वपूर्ण है। हमारा मानना है कि प्रत्येक बच्चे को प्रतिभा विकसित करने अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने कौशल और विशेषताओं का उपयोग करने का अवसर दिया जाना चाहिए।स्कूल में वार्षिक दिवस मनाने का कुल मिलाकर उद्देश्य स्कूल और उनके बच्चों के साथ माता पिता का सामंजस्यपूर्ण संबंध बनाना है और उन्हें अपने बच्चे की प्रतिभा की सराहना करने और का आनंद लेने देना है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के ही छात्र कार्तिक प्रताप सिंह व अनुज तिवारी ने किया l

     इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के अध्यापक सीo पी oमिश्रा,अर्जुन मिश्रा, मनीष बाजपेई रंजना तिवारी, आशी तिवारी, कविता  उपस्थित रहे।

India khabar
29

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap