कोर्ट से वारंट निर्गत होने पर जिला पार्षद लालबाबू सहित उनका भाई हुए गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय व्यवहार न्यायालय के द्वारा 7 वर्ष पूर्व एक मामले में वारंट निर्गत करने की उपरांत जिला पार्षद,लालबाबू चौधरी और उनका भाई रंजीत चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थाना अध्यक्ष,संजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि दोनों की गिरफ्तारी उनके घर जगदंबापुर से की गई है।जिला पाषर्दु और इनके भाई के खिलाफ प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी स्वाती प्रियदर्शी के न्यायालय से वारंट निर्गत था, वारंट के आधार पर छापेमारी कर दोनों की गिरफ्तार किया गया।यह मामला 7 वर्ष पहले भवानीपुर निवासी तेजा चौधरी के साथ मारपीट से जुड़ा हुआ है,इस मामले में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी,इसी मामला में न्यायालय में मुकदमा चल रहा था,इसी मामले में न्यायालय ने वारेंट निर्गत किया है।थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि जिला सदस्य व उनके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।