समाजसेवी मोहम्मद आकिब अंसारी ने संत डॉ सौरभ पाण्डेय की वैवाहिक वर्षगांठ पर अपनी जिंदगी का 16वां रक्तदान किया।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
धराधाम प्रमुख एवं मानद कुलपति ज़िम्बाबवे यूनिवर्सिटी, सनातन सम्राट सौहार्द शिरोमणि संत डॉक्टर सौरभ पांडेय जी और उनकी पत्नी मिसेज़ इंडिया डॉक्टर रागिनी पांडेय जी के वैवाहिक वर्षगांठ पर, संत जी के स्पलीक देहदान से प्रभावित होकर सनराईज़ एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) के संस्थापक , एम. ए. एकेडमी के निदेशक एवं युवा समाजसेवी मोहम्मद आकिब अंसारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं एम. ए. एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ. एहसान अहमद एवं वाटर मैन हाजी जलालुद्दीन कादरी जी के सानिध्य में आज एम्स गोरखपुर में रक्तदान करते हुए कहा कि धरा धाम प्रमुख जी के लिए मेरी दृष्टि में यह उपहार श्रेयस्कर होगा। मोहम्मद आकिब अंसारी ने अपना 15वां रक्त दान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल देश की राजधानी काठमांडू में दान करके अपने पूरे देश भारत का प्रतिनिधित्व किया था।