Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:36 AM

जिले में अब नहीं रहेंगे भूमिहीन विद्यालय बेतिया में।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।

जिला पदाधिकारी बेतिया कुंदन कुमार द्वारा समाहरणालय सभागार में समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा कार्यालय पश्चिम चम्पारण बेतिया,सभी अनुमंडल अधिकारी,सम्बंधित डी0सी0एल0आर0 एवं प्रखंड के पदाधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि हर हाल में यथाशीघ्र इस जिले में भूमिहीन विद्यालयों की पहचान स्थापित करते हुए संबंधित अधिकारी भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को पूर्ण करें। बिहार शिक्षा परियोजना,पश्चिम चम्पारण कार्यालय से प्राप्त सूचि के अनुसार जिला में कुल 139 ऐसा विद्यालय है,जिसके पास अपना भूमि उपलब्ध नहीं है। इनमें से बेतिया अनुमंडल अतर्गत 86, नरकटियागंज अनुमंडल में कुल 33 एवं बगहा अनुमंडल अंतर्गत 20 विद्यालय शामिल है।जिला पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में सभी संबंधित पदाधिकारी इस कार्य में तेजी से प्रगति करते हुए अबतक कुल 29 विद्यालयों के लिए भूमि उपलब्ध करायी गयी है। बेतिया अनुमंडल में 5,नरकटियागंज अनुमंडल में लौरिया एवं मैनाटांड़ प्रखंडों में क्रमशः 3 एवं 9 विद्यालयों के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध करा दी गयी है। बगहा 1 में 4, पिपरासी में 2, रामनगर में 3 एवं ठकराहां प्रखंड में 3 जगहों पर बगहा अनुमंडल अंतर्गत भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि,खाता, खेसरा,रकबा सहित उपलब्ध करा दी गयी है। जिला प्रशासन इस कार्य हेतु तत्परता प्रदर्शित करते हुए शीघ्र ही अपना लक्ष्य पुरा करने के पथ अग्रसर है।

Karunakar Ram Tripathi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap